जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से समय-समय पर समाज की भलाई के लिए कार्य किए जाते हैं l जिसमें रक्तदान, स्वास्थ्य जांच शिविर, रोटी बैंक, निशुल्क सीनियर सिटीजन टिफिन सेवा, इत्यादि कई प्रकार की सेवाएं संस्था के द्वारा निशुल्क चलाई जाती है, एवं जरूरतमंदों को प्रदान की जाती है l हाल ही में आए बिजनौर से एक परिवार जो की आर्थिक स्थिति से बहुत ही ज्यादा कमजोर था l संस्था के द्वारा उनके तीनों बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाकर उन्हें पुस्तके बैग एवं ड्रेस निशुल्क प्रदान कराई l पुस्तकें एवं बैग एन. ए. पी. एस. आर. संस्था के सहयोग से दी गई l संस्था के द्वारा उन्हें राशन से संबंधित सामग्री भी प्रदान करायी l जिससे कि वह अपना गुजर-बसर आसानी से चला सके l घर में कमाने वाला कोई भी बड़ा व्यक्ति नहीं है, जो परिवार को संभाल सकें l इसी चीज को देखते हुए घर के सदस्य द्वारा जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सुमित कुमार को इस चीज के बारे में बताया एवं सहायता के लिए अपील की l संस्था के द्वारा उस परिवार को भरपूर सहयोग किया गया l लाभार्थी आदर्श, आरती एवं प्रियंका कुमारी है
NAPSR के सहयोग से जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट ने भलाई की ओर बढ़ाया एक और कदम