महिला अधिकारों के लिए गोष्ठी आयोजित

 देहरादून : --राजपुर रोड स्थित WIC सभागार मे आयोजित महिलाओं के लिए               अपने अधिकार को जानो विषय पर आयोजित गोष्टी आयोजित की गई जिसमें उच्च न्यायालय के वरिष्ठ एडवोकेट कंवल जीत सि्ह ने अधिकारों की जानकारी देते हुए लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए संचालन WIC की नाजिया यूसुफ़ तथा लीगल एंव एडवोकेसी की त्रिशला मलिक ने किया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी विश्वम्भर नाथ बजाज ने बताया कि वो पुलिस प्रशासन द्वारा संचालित सहारनपुर में महिला एछिक ब्यूरो एवं परिवार केंद्र तथा देहरादून में महिला हेल्पलाइन मैं काउंसलर के रूप में कार्य करते हुए दस हज़ार से अधिक रूठे दंपत्तियों की समस्याओं को सुलझाकर एक छत के नीचे रहने के लिए रजामंद करने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है और आज क्लब में उच्च शिक्षा प्राप्त व्यक्तियों की समस्याओं को सुनकर मुझको अनोखा एंव  अनूठा अनुभव प्राप्त हुआ ।।