चिल्ड्रन्स डे की सभी बच्चों को स्माइल वाली शुभकामनाओं सहित हार्दिक बधाई
सुना है सारा हिंदुस्तान चिल्ड्रन्स-डे मना रहा,
आज हर कोई हमारे लिए खाना और उपहार ला रहा है,आता है हर कोई यहां दानवीर बनकर मगर
हर कोई शोशल मीडिया के लिए
हमारे साथ फोटो खिंचवा रहा है,
मिलता है भोजन हमे तो निवाले गिन-गिन कर
मगर हमारे नाम से कोई भर पेट खा रहा है,
भूखे भी हम प्यासे भी हम
कपड़े मिलते नही तन पर हमारे
न जाने कितने ही बन बैठे करोड़पति इस जहां में न जाने कितनी ही योजनाएं चल रही धन पर हमारे
चलो अच्छा है आज चिड्रेन्स डे पर हम भी होंगे एक दिन के सेलिब्रिटी और विशेष मेहमान
धन्य हैं चाचा नेहरू जिनके जन्मदिन को
चिल्ड्रन्स डे के रूप मे मनाता सारा हिन्दुस्तान
एक दिन के हम भी हीरो हम ही बच्चे महान
सभी बच्चों को जीने का हक है रे "NAPSR"
गरीब और मुफ़लिस ही सही आखिर वो भी हैं इंसान ।।
सबको शिक्षा सबको ज्ञान ,सबको अधिकार मिले एक समान यही सोच और सपने लेकर
चल रहा है "आरिफ खान" मुफ़लिस ही सही मगर
हर बच्चा है इंसान ,हर बच्चा है इंसान।।