कैसे करें सर्दियों में ऊनी कपड़ों की देखभाल ?

सर्दी आते  ही ऊनी कपड़े संदूक से बाहर निकलने  लगते हैं । किन्तु पहनने से पहले उनकी सफाई भी जरूरी है, लेकिन कुछ सावधानियों के साथ।।
1. जब भी आप गर्म कपड़ों को अलमारी से निकालते हैं तो उन्हें पहनने से पहले टिशू को हलका गीला करें, और इन कपड़ों को साफ करें उसके बाद दो तीन घंटे धूप में सुखाएं और उसके बाद ही इन्हें पहने।
.  2. अगर कपड़ों से बदबू आ रही हो तो इनको धोने से पहले इनको कागज व् अखबार में फैला लें और इसके बाद लिक्विड डिटर्जेंट  को पानी में घोलें और फिर हल्के हाथों से इन कपड़ों को पानी से साफ करें ।
3. अगर आपके पास लेदर की जैकेट है तो लेदर की जैकेट को धोने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, इसको मुलायम ब्रश से रगड़कर साफ कर देने से साफ हो जाती है ।
4. अगर ऊनी  कपड़ों पर कोई दाग लग जाए तो गुनगुने पानी में थोड़ा सा स्प्रिट  मिला कर धोएं।
5. ऊनी कपड़ों को कभी भी मशीन में न धुले क्योंकि उनके रेसे खराब हो जाते हैं। कपड़ों को मशीन में धोने के बजाय अपने हाथों से धुले।।
6. ऊनी और गर्म कपड़ों पर आप जब भी प्रेस करो, तो हमेशा याद रखना स्टीम आयरन का ही उपयोग करें।।