सहसपुर : -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर राजकीय इण्टर कालेज छरबा में आयोजित किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के जिला न्यायधीश श्रीमती नेहा कुशवाह द्वारा कालेज के छात्र-छात्राओं को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गयी व अपराध की रोकथाम की जानकारी ली गयी जिसमें थाना सहसपुर की ओर से थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा शिविर मे प्रतिभाग कर कालेज के छात्र-छात्राओं को कानून की जानकारी व उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। व पुलिस की कार्यप्रणाली से भी अवगत करवाया गया । जागरूकता शिविर में स्थानीय जागरण लॉ कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग कर स्कूली छात्रों को कानूनी व अपराध की जानकारी दी गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण थाना सहसपुर व लॉ कॉलेज द्वारा स्थानीय कॉलेज मे इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए
सहसपुर के स्थानीय निवासियों व ग्रामवासियों द्वारा धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया । शिविर मे कानून की जानकारी देने वालों मे श्रीमती नेहा कुशवाह (न्यायधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून), (पीएलवी) दीक्षा, सरला देवी, कमला देवी, श्री पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना सहसपुर, उ0नि0 पंकज कुमार,का0 854 सुधीर कुमार,जागरण लॉ कालेज के छात्र व छात्राएं इत्यादि शामिल रहे ।
कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी:-कुशवाह