"जेएनयू, आयुष सहित पूरे देशभर में शिक्षण संस्थानों में निःशुल्क शिक्षा सबका अधिकार की माँग"
कल दिनांक 21 नवंबर, 2019, गांधीपार्क, देहरादून,
समय: 11 बजे "धरना/प्रदर्शन"
जेएनयू ऐसे छात्र/छात्राएं तैयार करता है जो भारत ही नहीं विश्व में भारत का नाम रौशन करते हैं। सरकारों से अवाम के करों का हिसाब पूछते हैं, मगर आरएसएस-भाजपा की शिक्षा विरोधी मोदी सरकार नहीं चाहती उससे कोई सवाल पूछे, इसलिए वो जेएनयू जैसे शिक्षण संस्थान मिटा डालना चाहती है, या महँगी शिक्षा लागू करने हेतु पूंजीपतियों को सौंपना चाहती है, यही कारण है कि लगातार बीजेपी आरएसएस का आईटी सेल जेएनयू को देशद्रोहीयों का अड्डा बताकर अलग थलग करने के लिए बदनाम करवा रही है ताकि वो जेएनयू को अंबानी अडानी जैसों को सौंप सके!
पूरे देश के सभी स्कूल/कालेज/IIT/मेडिकल छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा की माँग करने वाले जेएनयू के छात्र/छात्राओं पर पुलिसिया दमन के खिलाफ व जेएनयू आयुष सहित पूरे देशभर में शिक्षा सबका अधिकार, निःशुल्क शिक्षा लागू करो की माँग!
ये सामाजिक शैक्षिक, राजनीतिक संगठन और बुद्धिजीवी लोग हो रहे हैं शामिल #WeStandJNU #Ayush #FreeEducation
निवेदक: पीपुल्स फोरम उत्तराखंड, महिलामंच, जनरंग, संवेदना, जनसंवाद समिति, वनाधिकार आंदोलन, स्त्री मुक्ति, नौजवान भारत सभा,नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR), नवचेतना समिति, उत्तराखंड अगेंस्ट करप्शन, एसएफआई, वॉयलेंस अगेंस्ट वीमन नेटवर्क, परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछास), जन विज्ञान आंदोलन, पी.एस.एम. उत्तराखंड, दून साइंस फोरम, दिशा, उत्तराखंड पूर्व सैनिक अर्ध सैनिक संगठन आदि छात्र व सामाजिक संगठन एवं जागरूक गण।