पुराने ही सही कपड़े हमारे किसी का तन ढकने के काम तो आएंगे, जूते भी नए न ही सही मगर किसी के पांव को छिलने से तो बचाएंगे, आओ बांट दें वो सामान जो दिया है आपने जरूरतमन्दों के लिए , क्योंकि ये कपड़े ठंड न भी दूर करें मगर कुछ गर्माहट तो पहुंचाएंगे ।।
देहरादून : -- इन्ही पंक्तियों के साथ नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ने निर्धन और जरूरतमन्दों के लिए निःशुल्क अपने बाजार की शुरुआत करी जिसके अंर्तगत सिंगल मंडी स्थित कुसुम विहार कॉलोनी मे जरूरतमंदों को कपड़े व जूते वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका लाभ सैकड़ों जरुरतमंदों ने उठाया । इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने उन सभी सहियोगी संस्थाओं, समाज सेवियों, अभिभावकों और जागरूक जनता का धन्यवाद दिया जिन्होंने अपने घर से नए व पुराने नॉर्लम व गर्म कपड़े, जूते, कम्बल,चादर,रजाई- गद्दे इत्यादि NAPSR के कार्यालय मे इन जरूरतमन्दों के लिए पहुंचाए थे आरिफ खान का कहना है कि आगे भविष्य मे भी आम जनमानस की सेवा के लिए इस प्रकार के निःशुल्क बाजार का आयोजन समय समय पर किया जाता रहेगा उनके अनुसार जनता द्वारा दिया गया ये वो समान है जिनको छांटने के बाद धोकर साफ करके व सलीके से तय लगाकर जरूरतमन्दों तक पहुंचाने के काम को अंजाम दिया NAPSR व अन्य समाज सेवी संस्थाओं व जागरूक नागरिकों ने । आम जनमानस के उद्धार के लिए आयोजित इस कार्यक्रम मे NAPSR के अध्यक्ष आरिफ खान , सचिव धर्मेन्द्र ठाकुर, बुक बैंक संचालिका व ईशान मेल पोर्टल की सम्पादिका नीलम उनियाल, व्यू ऑफ न्यू विजन की अध्यक्षा कविता खान, बचपन बचाव आंदोलन से जुड़े सुरेश उनियाल, मैक संस्था के संस्थापक जहाँगीर आलम प्रमोद कुमार , समाज सेविका व्यजंती माला, सुनील यादव, इत्यादि ने समाज सेवा के इस पुण्य काम मे सहियोग दिया ।