चेहरे पर चाहिए निखार तो अपनाये ये टिप्स
1. अपने चेहरे पर रोज कच्चा दूध लगायें।
2. हमेशा चेहरे को गुनगुने पानी से धोये।
3. रात को हमेशा मुहँ धोकर ही क्रीम लगये ,
4. रात को हल्दी और कच्चा दूध भी त्वचा को निखारने का काम करता है
5. हमेशा अच्छी सनस्क्रीम का उपयोग करें
6. हो सके तो डॉक्टर की सलाह पर ही कोई क्रीम लगाये
7. सप्ताह में दो बार घर में बनाये गये पैक का प्रयोग करें
8. अपने चेहरे को बेसन या चोकर से धोना चहिये
चेहरे पर चाहिए निखार तो अपनाये ये टिप्स