बाल दिवस पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ दिखाए जाबांजी हुनर।

  देहरादून :- बालदिवस के मौके पर आज देहरादून के राजपुर रोड़ स्थित गाँधी पार्क में राज्य बाल आयोग व बचपन बचाओ आन्दोलन संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राजकीय विद्यालय राजपुर रोड़ के साथ ही अन्य संगठनों ने हिस्सा लिया।
जिसमें मेयर सुनील उनियाल गामा ने बच्चों को उनके द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित करते हुए बालदिवस की बधाई दी और उपस्थित सभी सामाजिक संगठनों को बच्चों के लिए उनके द्वारा किये जा रहे प्रयास के लिए धन्यवाद दिया। और साथ ही बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए शुभकामनाएं दी ।
बाल  दिवस के इस अवसर पर गाँधी पार्क स्थित एक प्राइवेट  संस्था के द्वारा संचालित पार्क में लगे सभी मनोरंजन के साधनों को बच्चों के लिए सब कुछ निःशुल्क कर दिया था। बच्चो ने पार्क में स्थित सभी झूलों और ट्रेन का आनंद लिया,कई बच्चों ने अपना हुनर भी दिखाया, जिसमें मार्शल आर्ट के करतब दिखा कर आज के इस युग में अपनी रक्षा कैसे करनी चाहिए इस बात को दर्शाया व योगासन की विभिन्न मुद्राओं का भी प्रदर्शन किया गया जो हमें आज के इस युग में हमारे असन्तुलित खानपान व प्रदूषित वातावरण से हर बीमारियों में हमें लड़ने की शक्ति  देता है । बालदिवस के अवसर पर आज निर्धन व धनवान सभी बच्चों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान थी । इस अवसर पर नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) के अध्यक्ष आरिफ खान , ने सभी बच्चों को बालदिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें NAPSR द्वारा संचालित बुक बैंक व ड्रेस बैंक से हर सम्भव मदद करने का भी आश्वासन दिया और कामना करी की यही मुस्कान और खुशी हमेशा सभी बच्चों के चेहरों पर खिलती रहे । इस अवसर पर  बाल आयोग की अध्यक्षा ऊषा नेगी, सचिव झरना कम्पठान सदस्य मंजू त्रिपाठी, बचपन बचाओ आन्दोल के सुरेश उनियाल, प्राथमिक विद्यालय राजपुर रोड़ के  संचालक एच०एस०उनियाल,NAPSR अध्यक्ष आरिफ खान ,सचिव धर्मेन्द्र ठाकुर,कविता खान, नीलम उनियाल ,जहांगीर आलम प्रमोद बेलवाल,ईशान खान, इशान्या उनियाल, आलिया खान, काव्या उनियाल, के अलावा सैकड़ों की संख्या मे बच्चे व अभिभावक शामिल थे ।