आखिर क्यों महिला को माना डायन्

हाथों पैरो में अधिक उंगलियां होने के कारण ओडिशा के ग्रामीणों ने 63 साल की महिला को डायन घोषित किया, 
 ओडिशा के गजम जिले के कड़ापाड़ा गांव की नायक कुमारी ने सारा जीवन घर के भीतर गुजार दिया,उनके हाथों में 12 ओर पैरो में 20 उंगलियां हैं ,डॉक्टर का कहना है कि ऐसा अनुवांशिक गड़बड़ी की वजह से हुआ है,डॉ मोहंती कहते हैं कि यह पॉलीडेक्टाइली का केस है जिससे जन्म से एक्सट्रा उंगलियां होती हैं ऐसे हमारे जीन्स मे बदलाव की वजह से होता है, हमारे समाज में आज भी इतने लोग अंधविश्वास हैं कि 63 साल की नायक कुमारी को डर के कारण अपना सारा जीवन घर में ही बिताना पड़ा,
वह इतनी गरीब है कि ईलाज का खर्च तक नही उठा सकती ,नायक कुमारी कहती है कि यह उसकी बीमारी है और वह कुछ कह भी नही सकती।
ये हमारी विडंबना है कि हम ऐसे समाज में रहते हैं,