आजकल हर किसी को लेटेस्ट मॉडल चाहिए , आज जो बाजार में आया है, वो कल चाहिए, कार से लेकर कंघी तक, जूते से लेकर कपड़े तक, बदन पर भाये न भाये वही केवल चाहिए।
बिक रहा है मॉल नकली सब जगह बाजार में, जान कर भी बोलते हैं, बस ओरिजिनल चाहिए।
उम्र भर माथा रगड़ते,आए हैं शिव मंदिर में जो, उन्हें अब लेटेस्ट बाबा, निर्मल बाबा चाहिए ।।
पड़ोसी का लाल जूता हरे रंग की पैंट है, उसे अपनी बेल्ट में लकड़ी का बक्कल चाहिए।
उनकी बस्ती में महीनों से न पानी आ रहा , लाये हैं लेटेस्ट फवारा, बस एक नल चाहिए।
किसी ने लेटेस्ट फैशन का नया टीवी लिया, गांव में बिजली नहीं है, फिर भी केबल चाहिए।
ऐसी अंधी दौड़ में कब तक कहाँ तक भागिये, इस समस्या का कोई आसान सा हल चाहिए ।
हल यही है पांवों को चादर के अंदर ही रखें, चीजें सही ढंग से बरतें, इतनी अकल चाहिए ।
आज की इस आधुनिकता की होड़ मे, सारा संसार भाग रहा लेटस्ट पाने की दौड़ मे ,