निर्धन कन्याओं के विवाह के साथ ही किया जायेगा रक्तदान शिविर का आयोजन .....सुमित

निर्धन कन्याओं के विवाह के साथ ही किया जाएगा रक्तदान शिविर का आयोजन....सुमित                                               भारत विकास परिषद क्लेमेंट टाउन शाखा के सौजन्य से दिनांक 7 अक्टूबर  दिन सोमवार को स्कूल बीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निर्धन कन्या विवाह समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है l भारत विकास परिषद के सहयोग से समाज में एक जागरूकता संदेश दिया जाएगा जिसमें संस्था के द्वारा शादी के साथ-साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है l भारत विकास परिषद के द्वारा 2 अक्टूबर को पॉलीथिन हटाओ देश बचाओ अभियान भी चलाया गया, जिसमें भारत विकास परिषद के द्वारा 150 जुट के थैले वितरित किए गए l भारत विकास परिषद के सहयोगियों के द्वारा जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के द्वारा संचालित सीनियर सिटीजन टिफिन सेवा में भी योगदान दिया जा रहा है l  संस्था समय-समय पर समाज हित के लिए कार्य करती आ रही है l भारत विकास परिषद के द्वारा अभी तक कई रक्तदान शिविर दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा चुका है l  संस्था के द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों की भलाई के कार्य भी किए जाते हैं  l संस्था के सहयोगी अध्यक्ष जी के मंडोला जी, सचिव अंजना माहेश्वरी कोषाध्यक्ष आरपी श्रीवास्तव जी, मधु गुप्ता जी, रविंद्र जैन जी, मंजू बक्शी, एवं सभी गणमान्य नागरिकको का विशेष सहयोग रहता है l