NAPSR के मीडिया प्रभारी सोमपाल सिंह बने वेब मीडिया एसोसिएशन के सह सचिव

NAPSR के मीडिया प्रभारी सोमपाल सिंह बने वेब मीडिया एसोसिएशन के सह सचिव             


देहरादून : - नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) के मीडिया प्रभारी को आज वेब मीडिया एसोसिएशन के सह सचिव पद पर निर्विरोध चुना गया है । वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार सोमपाल सिंह विजय होने पर वेब मीडिया एसोसिएशन की ओर से  स्वागत किया गया  और सभी ने  बधाई दी जिसमें सोमपाल सिंह ने कहा  की सभी  विजय पदाधिकारियों को भी  बधाई दी और  ईमानदारी  और कर्मठता के साथ कार्य करने का  वादा किया पत्रकारों के हितों के लिए अब लड़ाई  जमकर लड़ेंगे इस अवसर पर NAPSR के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने भी सोमपाल सिंह को वेब मीडिया एसोसिएशन का सह सचिव चुने जाने पर NAPSR की ओर से बधाई दी व उम्मीद जताई है कि वह अभिभावकों की आवाज को और भी अधिक प्रमुखता के साथ आम जनमानस के सामने लाने का प्रयास करेंगे NAPSR उनके उज्वल भविष्य व निष्पक्षता पूर्ण किये जाने वाले कार्यों की कामना करता है ।