मोदी के स्वछ भारत अभियान को पलीता दिखा रही नगर निगम की कार्यप्रणाली देहरादून - जहां एक ओर हमारे देश के मुखिया ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया हुआ है वहीं हमारी उत्तराखंड नगर निगम के अति व्यस्ततम और वीआईपी कही जाने वाली विधानसभा नेहरुकोलोनी रोड़ पर विधान सभा से मात्र चन्द कदमो की दूरी पर पुलिस पिकेट के नीचे ही इतनी गंदगी फैली है कि लोगों का आना जाना भी मुहाल हो गया है कूड़े के इस ढेर को पिछले कई दिनों से पड़े देखा जा सकता है । इसी कूड़े के ढेर के सामने ही शहर का एक प्रतिष्ठित छोटे बच्चों का निजी स्कूल स्थित है जिसमे पढ़ने वाले बच्चे कभी भी इस कूड़े के कारण गम्भीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं इसके अलावा शहर की जानी मानी दो-दो स्वीट शॉप स्थित हैं और एक नामी ग्रामी होटल भी स्थित है और इन सभी प्रतिष्ठानों मे रोज सैकड़ों लोग खाने पीने का सामान लेने व वहीं बैठकर खाते हुए लुत्फ उठाने का मजा लेने आते हैं और इस कूड़े के ढेर पर बैठने वाली मक्खियां इन सभी प्रतिष्ठानों मे मिलने वाले खाद्य पदार्थों पर बैठ कर उन्हें दूषित करती हैं और यही खाना आम जनता बड़े ही चाव व चटखारे से खाती है ऐसे दूषित खाने के कारण कभी भी कोई भी गम्भीर बीमारी के शिकार हो सकता है किंतु नगर निगम के कर्मचारियों को इस से कोई मतलब नही है और न ही वहां से गुजरने वाले मंत्रियों राजनेताओं व जनप्रतिनिधियों के के गंदगी नजर आती है और इस गंदगी का ये आलम तब है जब रोज ही वहां से वीआईपी लोगों का आना जाना होता है अभी देखना यह है कि और कितने दिन तक नगर निगम कर्मचारियों के सौजन्य से इस कूड़े दान के पास स्थित दुकानदारों व मकान मालिकों को दूषित खाद्य सामग्री प्राप्त होती है ।.................नीलम उनियाल की कलम से।
मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता दिखा रही नगर निगम की कार्यप्रणाली