जिला विधिक द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता शिविर का आयोजन

जिला विधिक द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता शिविर का आयोजन  


देहरादून :- उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण. देहरादून द्वारा दिनांक 05 अक्तूबर, 2019 को देहरादून के प्रेमनगर स्थित  दून प्रेसिडेंसी स्कूल में विधिक साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,  देहरादून द्वारा उपस्थित विद्यार्थी को "संकल्प नशामुक्त देवभूमि" के तहत उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा नालसा (नशा पीड़ितो को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 से सम्बधित जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त महिलाओं के अधिकार, पोक्सो अधिनियम, बालकों के लिए  कल्याणकारी योजनाएं आदि विषयों पर भी जानकारी दी गई। उक्त शिविर में लगभग 250 से अधिक बच्चे व बड़े लाभान्वित हुये।