जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए NAPSR द्वारा BOOK AND DRESS BANK की स्थापना एक सरहानीय कदम--डॉ० संदीप सिन्हा
देहरादून :- नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स(NAPSR) द्वारा मार्च 2019 से निर्धन व जरूरतमन्द बच्चों की शिक्षा के लिए बुक व ड्रेस बैंक की स्थापना की गई थी जिसमे न सिर्फ दून के जागरूक नागरिकों व सामाजिक संगठनों ने ही नही अपितु समाज के हर तबके ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जो कि आज दिनांक तक बदस्तूर जारी है इसी कर्म मे दिनांक 12/10/2019 को नेशनल एसोसिएसन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान के निवास स्थान पर जरूरतमंद बच्चों के लिए कुछ कोट और रोजमर्रा की जरूरत का सामान लेकर समाज सेवी डॉ० सन्दीप सिन्हा ने अपने भांजे के साथ पहुंच कर सभी सामग्री भेंट करते हुए कहा कि NAPSR द्वारा BOOK AND DRESS BANK की स्थापना करना अपने आप मे एक सराहनीय कदम है जो निर्धन व जरूरतमंद बच्चों के उज्वल भविष्य मे एक नीव का पत्थर साबित होगी उन्होंने आश्वाशन दिया है कि वो अपने और भी सहियोगियों से अपील करेंगे कि वह भी बुक बैंक मे अपने स्तर से कुछ न कुछ सहियोग करते रहें ताकि जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में कोई कमी न होने पाए ।
जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए NAPSR द्वारा BOOK AND DRESS BANK की स्थापना एक सराहनीयकदम--डॉ० संदीप सिन्हा