हैप्पी होम मोंटसेरी स्कूल में हुई एंट्री ड्रग्स क्लीनिक स्थापित

 ऋषिकेश :- आज दिनांक 14 अक्टूबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विधिक प्राविधिक कार्यकर्ता श्रीमती मधुश्री द्वारा जिला विधिक सेवा के प्रोजेक्ट "संकल्प नशा मुक्त देवभूमि" के तहत जिला देहरादून के ऋषिकेश स्थित हैप्पी होम मोंटसेरी स्कूल मे नशा मुक्ति हेतु जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे शिक्षकों, बच्चों, के अलावा अभिभावकों को भी नशे के प्रति जगरूक करने के साथ ही माननीय उच्च न्यायाल के आदेशानुसार एंटी ड्रग्स क्लिनिक की भी स्थापना की गई और इसको संचालित करने व नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया जिसमें टीचर अभिभावकों व छात्रों को भी शामिल किया गया है मोनेटरिंग कमेटी मे श्रीमती ज्योति सरन , अभिभावक लक्ष्मी रावत, ऊषा थपलियाल, छात्रा कुमारी सौम्य मित्तल, छात्र रोहित पंवार आदि आगे नशे के खिलाफ इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए लोगों को जागरूक करेंगे ।