डेंगू पीड़ितों के लिए मददगार बने सुमित कुमार

देहरादून - आज जिस प्रकार से पूरे उत्तर भारत को डेंगू ने अपने  जकड़ मे लिया हुआ है और आये दिन डेंगू पीड़ित मे होने वाली प्लेटलेट्स की कमी मुँह बाहे खड़ी रहती है और ब्लड बैंकों मे प्लेटलेट्स की कमी के चलते मरीजों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है और सेम ब्लड ग्रुप की प्लेटलेट्स मिलना मुश्किल हो रहा है और मरीज के जीवन पर बन जाती है ऐसे मे जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट के सुमित कुमार उनके लिए मददगार साबित हो रहे हैं । सुमित कुमार अभी तक लगभग 35 लोगों को एक महीने के अंदर प्लेटलेट्स दिलवा चुके है सुमित कुमार के अनुसार सुबह जल्दी से लेकर देर रात तक उनके मोबाइल पर ब्लड की रिक्वायरमेंट आती रहती है जिसमे उनका प्रयास होता है कि अधिकतम लोगों को वो खून उपलब्ध करा सकें इसके लिए वो हर सम्भव प्रयास करते हैं ।