डेंगू के प्रति निफा ने किया जागरूक; किया गया गली मोहल्ले मे छिड़काव
दिनांक - 13 - अक्टूबर- 2019
निफा नेशनल इंटीग्रिटी फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट संस्था के द्वारा आज नागल सहारनपुर में डेंगू के खिलाफ मुहिम छेड़ी गई l बढ़ते डेंगू के प्रकोप के कारण प्रत्येक दिन सैकड़ों मरीज डेंगू से ग्रस्त हो रहे हैं, इसी चीज को देखते हुए निफा संस्था के द्वारा डेंगू अभियान चलाया गया जिसमें संस्था के द्वारा छोटी-छोटी गली एवं मोहल्लों मे दवाई का छिड़काव, जागरूकता अभियान इत्यादि मुहिम चलाई गई के मुहिम में जिला अध्यक्ष लवली कुमार अनुज कश्यप, दीपक, अंकित, मोहित, विशाल, गौरव, रोहित अमित, शुभम, एवं रामपाल इत्यादि मौजूद रहे l लवली कुमार जी के द्वारा डेंगू से बचने के लक्षण एवं उपाय बताए गए सभी ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए लवली कुमार जी ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति डेंगू से ग्रस्त होता है उन्हें अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना है एवं समय-समय पर चेकअप कराते रहना है l
डेंगू के प्रति निफा ने किया जागरूक; किया गया गली मोहल्ले में छिड़काव