बीएएमएस के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी NAPSR, छात्रों को दिया समर्थन--आरिफ खान

नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ने परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर धरना दे रहे आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्रों को समर्थन पत्र दिया तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल महोदया को  जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा । एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान के अनुसार  आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के बच्चे माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के विरुद्ध कॉलेज द्वारा  अत्यधिक फीस वृद्धि किये जाने और माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद बढ़ी फीस न लौटाए जाने को लेकर पिछले 12 दिनों से शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं वो भी जिला प्रशासन द्वारा निगत धरना स्थल पर किन्तु शनिवार को उत्तराखंड पुलिस द्वारा जो बर्बरतापूर्ण रवैया छात्र छात्राओं के साथ अपनाया गया है वो कतई काबिले बर्दास्त नही है और एसोसिएशन किसी भी सूरत मे छात्रों व अभिभावकों का शोषण बर्दाश्त नही करेगी । चूंकि NAPSR अभिभावकों एवं छात्रों के हित  के लिए संघर्ष करने वाली एक संस्था है अतः एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है कि NAPSR अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले इन छात्र-छात्राओं को अपना समर्थन दे रही है अब आगे इनकी लड़ाई को NAPSR द्वारा जारी रखा जाएगा । आरिफ खान ने सभी अभिभावकों, जागरूक नागरिकों, समाज सेवियों, संगठनों व संस्थाओं से अनुरोध किया है कि यदि आप इन बच्चों को उनका अधिकार दिलाना चाहते हैं तो आपको खुलकर सामने आना होगा ।  ज्ञापन व समर्थन पत्र देने वालों मे मुख्य रूप से आरिफ खान , एडवोकेट सुदेश उनियाल,नवीन लिंगवाल, धर्मेन्द्र ठाकुर ,नीलम उनियाल, रुचि चौहान, दीपचन्द वर्मा, प्रमोद नेगी,रोहित कुमार , एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा,डॉ०अमरजीत कौर करीर, इत्यादि लोग शामिल रहे ।                                                                                                                       आरिफ खान (राष्ट्रीय अध्यक्ष) नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR)