देहरादून : - आज दिनांक 03/10/2019 को नैशनल एससोसिएशन फॉर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेन्ट्स राइट्स ( NAPSR ) के नेहरू कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय कार्यालय मे एक विशेष चुनाव बैठक का आयोजन किया गया जिसमे संस्था द्वारा दो पदों पर मनोनित किया गया । जिसमे :-- (1) : -- श्रीमती शमीना को कार्यकारणी सदस्य पद हेतू । (2) : --श्रीमती सीमा नरुला को कार्यकारिणी सदस्य पद हेतू । (3) श्री जहांगीर आलम को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया । एससोसिएशन की गरिमा और अपने अभिभावकों के प्रति कर्तव्य का पालन करने की शपथ एससोसिएशन के *राष्ट्रीय संरक्षक सरदार श्री जी०एस० जस्सल व शीला रावत ने दिलायी ।* सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने व संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन लिंगवाल एवं सचिव धर्मेन्द्र ठाकुर ने करी ।
सभा मे मुख्य रूप से संस्था की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महिला) शीला रावत,नीलम उनियाल, रुचि शर्मा ,प्रमोद सेमवाल , कविता खान, सीमा नरूला,शमीना, महरूफ आलम ,सीमा , धमेंद्र कुमार ठाकुर , इत्यादि शामिल रहे । *भवदीय : - आरिफ खान (राष्ट्रीय अध्यक्ष) नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR)* *7830548108*